Info Bihar

अनियंत्रित वाहन ने ४ लोगो को कुचला 

खबर मधुबनी जिले के NH  – 57  से सामने आ रहा जहा एक अनियंत्रित वाहन से कुचले जाने के बाद 2 लोगो की मृत्यु हो गयी है। और वही वाहन पर मधेपुरा डीएम का प्लेट लगा हुआ था।  लेकिन प्रत्यक्ष दर्शी का कहना है की डीएम साहब गाडी में ही मौजूद थे और जिसका पुष्टि हम नहीं करते है।  वही भीड़ ने हाईवे जाम कर दिए। मृतकों में महिला और पुरुष है।  

Exit mobile version