Info Bihar

जे पी गंगा पथ का पीमसीएच से गायघाट तक के स्ट्रेच का उद्घाटन आज

आज से आपका गंगा पथ पर दीघा से गायघाट तक का सफ़र हुआ आसान और शहर के जाम में जाने से भी निजात मिलेगा । आज मानिनीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के द्वारा पी म सी एच से गायघाट का स्ट्रेच का उद्घाटन किया जायेगा । इस पथ के बन जाने से आम जन को पटना सिटी जाने में एक बेहतर विकल्प मिल रहा ।अभी तक शहरवसीयो को दीघा से पीमसीएच का 7.5 किलोमीटर का स्ट्रेच उपलब्ध था वही और अब इसमें 5 किलोमीटर का स्ट्रेच और बनकर तैयार हो गया जो की गायघाट तक का सफ़र करने का बेहतर विकल्प हो गया । और अब दीघा से गायघाट १२.५ km का स्ट्रेच लोगो के लिए उपलब्ध होगा ।

Exit mobile version