Info Bihar

पटना में युवती ने लगाई अपार्टमेंट से छलांग

पटना के बुद्ध कॉलोनी थाना के अंतर्गत शुक्रवार को एक युवती ने अपार्टमेंट के चौथी मंज़िल से कूद ख़ुदख़ुशी करने का कोशिश की । घायल अवस्था में युवती को अस्पताल में भर्ती करवाया गया । युवती के परिजन उसी अपार्टमेंट के 2 फ्लोर पर रहते है । बताया जा रहा है कि १२ के एग्जाम में क्रॉस लगने के कारण डिप्रेशन में थी । शायद वहाँ रहे लोगो या किसी युवक द्वारा उसे बचाया गया।

Exit mobile version