Info Bihar

पालीगंज में उपसरपंच की हत्या

पटना जिला के पालीगंज के समीप इमामगंज  ग्राम में उपसरपंच सुभास पासवान की हत्या अपराधियों ने गोली मरकर कर दी।  बताया जा रहा है की इलाज के क्रम में उनकी मृत्यु हो गयी।  मंगलवार की रात अपराधियों द्वारा उन्हें घर के बहार बुलाया जाता है और फिर उन्हें गोली मारकर  कर अपराधी फरार हो जाते है। घटना में संलिप्त 01 अभिo को गिरफ्तार कर लिया गया हैं।

इस संबंध में @SdpoPaligan द्वारा दी गई बाईट

https://infobihar.in/wp-content/uploads/2023/10/Xx6zhv7o6Tku9NqL.mp4
Exit mobile version