Info Bihar

पूर्णिया के सदर थाने  में पदस्थापित दो टाइगर मोबाइल सिपाही निलंबित 

पूर्णिया सदर थाने  में पदस्थापित टाइगर मोबाइल के जवान राहुल कुमार और कमलेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।  बताया जा रहा है की िनोने बिना बताये एक स्मैक तस्कर के घर पर अपने वरिय पदाधिकारियो बिना बताये चले गए थे।  जबकि पहले अपने वरीय  पदाधिकारियो को सुचना देना होता है जिसमे विधि सम्बत कार्येवहि किया जाता है।  बताया जा रहा है की ख़ुफ़िया सूत्रों द्वारा सुचना मिला की कोई स्मैक का तस्करी क्र रहा है , जिसके सुचना पर दोनों सिपाही सरसी थाने के मसूरिया गांव में उनके घर चले गए।  और प्रोटोकॉल का फॉलो नहीं किये , हो सकता है किसी प्रकार का अनहोनी भी हो सकता था।  

Exit mobile version