Info Bihar

बाबा धाम से जलाभिषेक कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो सोनपुर में ट्रक से टकराई, 11 घायल

सारण (बिहार): सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हाजीपुर-छपरा मुख्य मार्ग पर सोमवार तड़के एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। शिव बच्चन चौक के पास सड़क पर खड़ी ट्रक में अनियंत्रित बोलेरो की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बोलेरो सवार 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

अफरातफरी का माहौल, पुलिस ने संभाली स्थिति

हादसे के तुरंत बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोग और राहगीर मदद के लिए पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी। सोनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत सोनपुर अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया।

आठ घायल हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर

सोनपुर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए आठ घायलों को सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया। फिलहाल सभी का इलाज चल रहा है।

बोलेरो चालक हादसे के बाद फरार

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

देवघर से लौट रहे थे श्रद्धालु

जानकारी के अनुसार सभी घायल यात्री सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर जिलों के रहने वाले हैं। वे बोलेरो पर सवार होकर झारखंड स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम, देवघर जलाभिषेक करने गए थे। लौटने के बाद सोनपुर पहलेजा घाट से जल लेकर मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ धाम अभिषेक करने जा रहे थे। इसी दौरान खड़ी ट्रक में बोलेरो की टक्कर हो गई।

थाना अध्यक्ष का बयान

इस घटना पर सोनपुर थाना अध्यक्ष राजनंदन ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। उन्होंने कहा कि सभी श्रद्धालु पहलेजा घाट से जल लेकर बाबा गरीबनाथ धाम जा रहे थे।

Exit mobile version