Info Bihar

भोजपुर पुलिस द्वारा चलाया गया समकालीन अभियान

भोजपुर पुलिस द्वारा मद्यनिषेध, हत्या, लूट, डकैती इत्यादि गंभीर मामलों के विरूद्ध चलाये गये 02 दिनों के विशेष समकालीन अभियान के दौरान 918 ली0 देशी शराब, 168.94 ली० विदेशी शराब, 95 पुड़िया हिरोईन, 500 ली० अर्द्धनिर्मित पास विनष्ट किया गया तथा इसमें संलिप्त जिले के 02 टॉप-10 सहित कुल 91 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

Exit mobile version