Info Bihar

हत्या की योजना बनाते हुए ४ गिरफ्तार 

पूर्णिया दिनांक-06.10.23 को टिकापट्टी थाना अंतर्गत गस्ती के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर तीनटंगा गांव से चपहटी निवासी तीन(03) तथा मैनी बसगढ़ा निवासी एक(01) विधि विरुद्ध बालकों को अवैध हथियार के साथ निरुद्ध किया गया है।

उनके पास से दो(02)देशी कट्टा एवं पांच(05) जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।
पूछताछ के क्रम में यह खुलासा हुआ है कि टीकापट्टी थाना अंतर्गत तीनटंगा निवासी अमित कुमार मंडल पिता पुनियानंद मंडल के द्वारा ₹10000 का ठेका देकर उक्त विधि विरुद्ध बालकों के द्वारा अपने भतीजे को मरवाना चाहता था।बरामद अवैध हथियार भी उनके द्वारा ही उपलब्ध कराया गया था।

इस प्रकार पुलिस की तत्परता से एक बड़ी घटना को अंजाम देने से रोका गया है।

Exit mobile version