Info Bihar

1168 अवर निरीक्षक को पुलिस निरीक्षक कायॅकारी पदभार

BiharPolice के 1168 योग्य पुलिस अवर निरीक्षकों को पुलिस निरीक्षक के रूप में उच्चतर पद का कार्यकारी प्रभार दिया गया।

शीघ्र ही लगभग 200 पुलिस निरीक्षकों को पुलिस उपाधीक्षक की श्रेणी में कार्यकारी प्रभार देने की कार्रवाई सम्पन्न की जाएगी। इस प्रकार अब तक कुल 7132 पुलिस कर्मियों/पदाधिकारियों को उच्चतर पद का कार्यकारी प्रभार दिया गया।
प्रेस वार्ता के क्रम में विस्तृत जानकारी देते अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय), श्री जितेंद्र सिंह गंगवार।

Exit mobile version