• Mon. Dec 9th, 2024

एटीएस जवान को मारी गोली

Bygaurav kumar

Oct 1, 2023

पटना । घटना पटना से सटे परसा और पुनपुन बॉर्डर पर का बताया जा रहा है । एक महिला अपने पति के साथ ऑटो से जा रही थी वही बाइक सवार अपराधियों ने मंगलसूत्र लूट रही थे , तभी पटना से जा रहे एटीएस की टीम की नज़र उन अपराधियों पर पड़ता है । फिर एटीएस की टीम ने अपना वहाँ रोक कर उनको (दंपति ) बचाने का प्रयास किया जाता है । इस क्रम में जवान पहले गाड़ी से उतर खदेड़ा जिसमे अपराधी गिर जाते है , और उनको लगता है कि अब वे बच नहीं पायेंगे तभी वे एटीएस जवान पर गोली चलाते है जो जवान के पेट में लगती है ।

घायल जवान का नाम रवि बताया जा रहा जिन्हें घायल अवस्था में पीएमसीएच में भरती करवाया गया है । प्रशासन जाँच में जुट गई है ।

You missed