• Mon. Dec 9th, 2024

ठेकेदार से रंगदारी मांगने वाला पकड़ाया 

Bygaurav kumar

Oct 7, 2023

अगमकुआं  के बौद्ध विहार कॉलोनी के रहने वाले तारक सिंह को आज फ़ोन आकर २० लाख रुपया की रंगदारी का मांग किया गाय।  वही फ़ोन करने वाले युवकध्रुव उर्फ़ सनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए और वो उसका पडोसी निकला।  गिरफ्तार युवक ने बताया की बहन के शादी के लिए उसने कर्ज लिया था जो वो चूका नहीं प् रहा था जिसे चुकाने के लिए रंगदारी का मांग किया तह।  

तारक सिंह जी के द्वारा २३ सितम्बर को अगमकुआ में लिखित शिकायत दर्ज करवाए थे।  उन्होंने बताया की २० सितम्बर को अनजान नंबर से किसी के द्वारा कॉल किया गया की २० लाख की रंगदारी के लिए और कुछ समय के बाद बीटा के मोबाइल पैर धमकी भरा मैसेज आया।  मामला संज्ञान में आने के बाद ए एस पी  द्वारा टीम गठित कर छानबीन शुरू किया गया और तकनिकी अनुशंधान पर के क्रम में सभी राज पर से पर्दा उठ गया  , और आरोपी के पास से उक्त घटना में प्रयोग  सिम और मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया।

You missed