बहेड़ी थाना झेत्र अंतर्गत दो अलग अलग गांव से परिजन ने नाबालिग लड़की के अपहरण की रपोट दर्ज करवाए है , जिसमे आठ लोगो पैर प्राथमिकी दर्ज करवाया गया है। विगत २७ अगस्त को ही अंकित पोद्दार नाम के युवक ने अपने घर वालो के सहयोग से उनकी बेटी को उठा लिया जाता और बाद में लगभग १२ दिन बाद दो लाख रुपया का मांग किया जाता है।
वही दूसरी ओर एक अन्य व्यक्ति द्वारा केस दर्ज़ करवाया जाता है की २५ सितम्बर को गांव के ही लालबाबू यादव और दिलीप यादव द्वारा कर लिया गया है। वही पांच माह पूर्व उक्त नामजद अभियुक्त पर छेड़खानी का आरोप लगा तह उस वक़्त सामाजिक स्तर पर दंड मिला था।