• Sat. Oct 12th, 2024

नाबालिग लड़कियों का अपहरण

Bygaurav kumar

Oct 3, 2023

बहेड़ी थाना झेत्र अंतर्गत दो अलग अलग गांव से परिजन ने नाबालिग लड़की के अपहरण की रपोट दर्ज करवाए है , जिसमे आठ लोगो पैर प्राथमिकी दर्ज करवाया गया है।  विगत २७ अगस्त को ही अंकित पोद्दार नाम के युवक ने अपने घर वालो के सहयोग से उनकी बेटी को उठा लिया जाता और बाद में लगभग १२ दिन बाद दो लाख रुपया का मांग किया जाता है।  

वही दूसरी ओर  एक अन्य व्यक्ति द्वारा केस दर्ज़ करवाया जाता है की २५ सितम्बर को गांव के ही लालबाबू यादव और दिलीप यादव द्वारा कर लिया गया है।  वही पांच माह पूर्व उक्त नामजद अभियुक्त पर छेड़खानी का आरोप लगा तह उस वक़्त सामाजिक स्तर  पर दंड मिला था। 

You missed