पूर्णिया सदर थाने में पदस्थापित टाइगर मोबाइल के जवान राहुल कुमार और कमलेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है की िनोने बिना बताये एक स्मैक तस्कर के घर पर अपने वरिय पदाधिकारियो बिना बताये चले गए थे। जबकि पहले अपने वरीय पदाधिकारियो को सुचना देना होता है जिसमे विधि सम्बत कार्येवहि किया जाता है। बताया जा रहा है की ख़ुफ़िया सूत्रों द्वारा सुचना मिला की कोई स्मैक का तस्करी क्र रहा है , जिसके सुचना पर दोनों सिपाही सरसी थाने के मसूरिया गांव में उनके घर चले गए। और प्रोटोकॉल का फॉलो नहीं किये , हो सकता है किसी प्रकार का अनहोनी भी हो सकता था।