• Sun. Sep 8th, 2024

भागलपुर में युवक कि गला रेतकर हत्या

Bygaurav kumar

Oct 6, 2023

बरटांड़ गांव में अपने पत्नी व् बच्चे के साथ सो रहे व्यक्ति की अज्ञात अपराधियों ने गाला रेतकर हत्या कर दिया।  मृतक की पहचान अशोक यादव (पिता – महेंद्र यादव ) में रूप में हुआ है।  मृतक की पत्नी सिमा देवी ने बताया की सिमा देवी की गुरुवार की रात अपने पत्नी और बच्चे के साथ कमरे में सो रही थी तभी ४-५ की संख्या में अज्ञात व्यक्ति या अपराधी कमरे में आकर अशोक यादव के मुँह को कपडे से बांध कर सामने ही गला रेतकर हत्या कर दिए।  वही जंगल की ओर फरार हो गए।  

वही मृतक के भाई एवं पिता ने मृतक की पत्नी का किसी से अवैध सम्बन्ध होने का कारन बता रहे और इसी के तहत साजिश करके हत्या करने का आरोप लगा रहे।  वही मृतक के पिता का कहना है की ऐसी जघन्य हत्या और वारदात हुआ और बगल के कमरे वाले लोगो को भी भनक नहीं हुआ इस पैर शक और गहरा हो जाता है।  ंवहि जा पत्नी द्वारा बताया गया की कुछ लोग वह्गै मर रहे है तोह जब वह पहुंचे तोह भैया वह अचेत अवस्था में पड़े थे और वहाँ कोई नहीं था।  घटना का मूलतः कारन शायद अवैध सम्बन्ध बताया जा रहा जैसा की गुरुवार को भी दोनों की लड़ाई और बहस हुआ था।  

सोनो थाना के एसचओ  के द्वारा अभी किसी तरह का लिखित शिखायत नहीं किया गया लेकिन जैसे ही प्रशाशन को इसका खबर मिला घटना स्थल से जाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।