• Mon. Dec 9th, 2024

भारतीय क्रिकेटर रिश्व पंत कार एक्सीडेंट में बाल बाल बचे

Bygaurav kumar

Dec 30, 2022

भारतीय टीम के क्रिकेटर ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गए. वही बताया जा रहा है की ऋषभ अपने गाड़ी से एहले सुबह अपनी माँ से मिलने रुड़की जा रहे थे , लेकिन शायद अचानक से आँख लगने की वजह से कार अनियंत्रित हो डिवाइडर से जा टकरायी और बुरी तरह एक्सीडेंट हो गया । इसमें किसी की हटा हत होने की सूचना तो नहीं है लेकिन कार पूरी तरह से जल गई लेकिन ईश्वर की कृपा से ऋषभ पंथ के साथ कुछ अनहोनी नहीं हुई ।

यह घटना दिल्ली उत्तराखण्ड के हाईवे पर हुआ एहले सुबह हुआ , कहा जा रहा है वहाँ से गुजर रहे एक बस के ड्राइवर और कंडक्टर ने तत्परता दिखाया और ऋषभ की सहायता के लिए आगे आये ।

बताया जा रहा है की ऋषभ को सर में और पीठ में और पैर में चोट आय है जिसमे शायद पैर कि लिगामेंट में कुछ गंभीर चोटे है ॥

You missed