बिहार के नालंदा जिले के रहुई थाना झेत्र से घटना सामने आ रहा है जहा शनिवार को एक युवक की हत्या कुछ अगयात व्यक्तियों के द्वारा रात्रि में कर दिया गया। वही मृतिक के परिजन द्वारा गया की वो भी बगल वाले कमरे में थे लेकिन उन्हें कुछ भी पता नहीं चला। घटना को देखकर प्रतीत हो रहा किसी धारदार हथियार का हत्या में प्रयोग किया गया है। इस घटना को पुरे शातिर रूप किया गया है। पुलिस चाबिन कर रही है।
घटना के संबंध में अपर थानाध्यक्ष रहुई द्वारा दी गई बाइट..