• Thu. Oct 10th, 2024

पश्चिम बंगाल से बिहार आ रहे स्मैक तस्कर मोo कोनैन आलम गिरफ्तार

Bygaurav kumar

Oct 3, 2023

अररिया पुलिस द्वारा पश्चिम बंगाल से बिहार आ रहे स्मैक तस्कर मोo कोनैन आलम को 125 ग्राम स्मैक (smack) एवं 2,80,000 (दो लाख अस्सी हजार) नगद के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर अन्य 2 सहयोगी छोटू उर्फ़ सोहराब और मिट्ठू उर्फ़ इमरान  तस्कर की भी गिरफ्तारी सुनिश्चित करते हुए 75 ग्राम स्मैक एवं 900,000 (नौ लाख) रुपये बरामद किए गए।

You missed