• Sun. Dec 10th, 2023

Info Bihar

Time For A Change

प्रेमी के साथ मिल पत्नी ने की पति की हत्या

Bygaurav kumar

Oct 25, 2023

औरंगाबाद जिले के मुफसिल थाना अंतर्गत पोइवा ग्राम के निवासी गौतम सिंह की हत्या अपहरण करने बाद कर दिया गया। जब मामला प्रकाश में आया तब पुलिस ने प्राथमिक तौर पर मृतिक की पत्नी और एक व्यक्ति को जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने को प्रथम दृष्टिया प्रेम प्रसंग का लग रहा था। इसमें पत्नी दिव्या सोनाली सिंह और गिरिडीह जिला के ग्राम छतरगढ़ निवासी कृष्णा प्रसाद की संलिप्त का भूमिका है। और पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।

पुलिस द्वारा जब्त मृतिक की पत्नी के फ़ोन से हुआ , जिसमे दिव्या अपने दोस्त कृष्णा प्रसाद से घंटो बात करती और वो हमेशा इनके वह आते जाते रहता था . और मृतिक के दो बच्चे भी थे। बच्चो के पढाई के लिए गौतम ने किराये का माकन भी लिया था जिससे बच्चो का अच्छे से पढाई हो सके। और उस दिन गौतम वही आया हुआ था। और शायद किसी बात को लेकर गौतम दिव्या में अक्सर लड़ाई होता था जो की कृष्णा को अच्छा नहीं लगा। और फिर कृष्णा और दिव्या ने गौतम को मार दिया और अपने गुनाह को पुलिस के समक्ष स्वीकार किया। और पुलिस ने फिलहाल इन्हे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।