• Sat. Sep 7th, 2024

लखीसराय के पुनजबी मोहल्ला के गोली कांड के फरार मुख्य अभियुक्त आशीष पर इनाम घोषित

Bygaurav kumar

Nov 22, 2023 #Bihar, #News

दिनांक- 20.11.2023 के सुबह करीब 7:30 से 08:00 बजे के बीच कवैया थानांतर्गत पंजाबी मोहल्ला वार्ड नं-15 निवासी आशीष चौधरी द्वारा हत्या की नियत से अपनी पत्नी दुर्गा झा के पूरे परिवार पर अंधाधुंध गोलीबारी की गई। जिसमें दुर्गा झा और उनके 2 भाइयों समेत 3 लोगों की मृत्यु हो चुकी है तथा अन्य तीन इलाजरत हैं। इस जघन्य हत्या कांड के मुख्य आरोपी आशीष चौधरी का फोटो साथ संलग्न किया जा रहा है।

मुख्य आरोपी का विशेष पहचान- पीठ,छाती एवं दोनों हाथों पर भगवान शिव का विशाल टैटू बना हुआ है।

कहीं भी इस अपराधी के उपस्थित होने की सटीक सूचना देने वाले व्यक्ति को लखीसराय पुलिस द्वारा नगद 50000 रु० इनाम दिया जाएगा तथा उसकी पहचान भी गुप्त रखी जाएगी। सूचना देने का संपर्क नंबर – सहायक पुलिस अधीक्षक, लखीसराय 1. 9431800024, 2. 9153292586