• Sat. Dec 9th, 2023

Info Bihar

Time For A Change

कंकड़बाग में नर्स की हत्या …

Bygaurav kumar

Aug 13, 2023

पटना कंकड़बाग – कंकड़बाग के पी सी कॉलोनी स्तिथ एक हॉस्पिटल में कार्यरत एक नर्स की हत्या निर्मम रूप से कर दिया जाता है । नर्स अपने अस्पताल से ड्यूटी ख़त्म कर हॉस्टल या घर वापिस जा रही होती है और लोगो के मुताबिक़ पहले शायद नर्स और युवक में पहले किसी बात को लेकर बहस होता है फिर बात इतनी बढ़ जाती है की युवक चाकू निकल कर नर्स पर वार पर वार करता है और ज़ख़्मी कर देता है और फिर वहाँ से आसानी से फ़रार हो जाता है । तभी इसके बाद जब डायल ११२ को सूचना मिलता है तभी प्रशासन ज़ख़्मी हालत में एक निजी अस्पताल में ले जाया जाता है जहां मृत घोषित कर दिया जाता है । और जब प्रशासन पूछताछ में लगते है तो जिस युवक का ज़िक्र हो रहा था वो उसका पति मालूम होता है और दोनों को बीच किसी बात को लेकर अन बन होता है और बात बिगड़ जाने के बाद ऐसी नौबत आ जाती है । और प्रत्यक्ष दर्शी कुछ नहीं करते शायद अगर लोग बीच बचाव किए होते तो शायद ऐसा ना होता ।

बताया जा रहा है की मृत युवती सोनी जिनकी उम्र लगभग 26 वर्ष है मूलतः पूर्णिया की रहने वाली थी और उनकी शादी विगत कुछ वर्ष पूर्व ही पूर्णिया निवासी हरि भास्कर से हुआ था लेकिन समय दर समय आपसी मतभेद के कारण दोनों एक दूसरे से अलग रह रहे थे शायद ।