• Sat. Dec 9th, 2023

Info Bihar

Time For A Change

जे.पी. गंगा पथ के पीमसीएच से गाय घाट तक के पथ का उद्घाटन …

Bygaurav kumar

Aug 15, 2023

जे पी गंगा पाथ का दूसरा चरण पी म सी एच से गायघाट पूर्ण हो गया , जिसका उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जी के द्वारा १४ अगस्त २०२३ को किया गया । इस मार्ग से अब पटना सिटी जाने और वहाँ से आने वालों के लिए आसान हो गया । इसके पूर्व लोगो को घंटों जाम का सामना करना पड़ता था । पूर्व में दीघा से लेकर पी म सी एच तक कुल ७.५ किमी पथ का निर्माण हुआ था । अब आम जनता के साथ ज़रूरी सेवाओ को भी इसका लाभ मिलेगा जैसे की अस्पताल जाने में पी म सी एच और AIIMS और अगर आप कही बाहर जाने वाले है यात्रा पर तो आप इस मार्ग से विभिन्न स्टेशन पर जल्द ही पहुँच सकेंगे ।

माननीय मुख्यमंत्री जी ने बचे हुए कार्य की जानकारी लिये । और उन्होंने कहा तीसरे चरण में गायघाट से दीदारगंज पथ का कार्य भी जल्द ही पूर्ण होगा ।

दीघा से दीदारगंज कुल 20.5 KM का कुल लंबा है जिसका लगभग 12.5 km पूर्ण हो चुका है और लोगो के आवा गमन के लिए खुल चुका है और बाक़ी बचे तीसरे चरण के कार्य में कुछ कार्य बाक़ी है जो सिघ्र पूरे कर लेने का तैयारी है और उम्मीद है कि इस साल के अंत तक बचे हुए कार्य भी पूर्ण कर लिये जाएँगे ।