• Sat. Dec 9th, 2023

Info Bihar

Time For A Change

तिलौथू पीएचसी के निर्देशानुशर प्रखंड के सभी क्षेत्रों में दिया जा रहा है फाइलेरिया की दवा विद्यालयों में

Bygaurav kumar

Sep 24, 2023

तिलौथू पीएचसी के निर्देशानुशर प्रखंड के सभी क्षेत्रों में दिया जा रहा है फाइलेरिया की दवा विद्यालयों में दिख रही है आशा कार्यकर्ता और उनके सहयोगी।
उर्दू मध्य विद्यालय (बालक)तिलौथू तथा उर्दू प्रा विद्यालय (बालिका) तिलौथू मदरसा के प्रांगण में आज फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के दौरान प्रधानाध्यापक मु मसरूर हसन तथा उनके वर्ग शिक्षक के उपस्थिति में स्वास्थ्य कार्यकर्ता आशा प्रियंका देवी तथा सहयोगी नितीश कुमार के द्वारा बच्चो तथा शिक्षकों को दावा के बारे विस्तृत जानकारी दी गई और दवा खिलाया गया

आशा कार्यकर्ता प्रियंका देवी ने दावा को कैसे खाना है कब खाना है किसे नही खाना है जैसे डी ई सी की गोली खाली पेट नही खाना है अल्बेंडाजोल की गोली चबा कर खाना है गर्भवती महिला रोग से ग्रसित व्यक्तियों को दवा नही लेने है और कई सारी जानकारियां दी।आशा कार्यकर्ता प्रियंका देवी ने विशेष रूप से फाइलेरिया की दवा कैसे काम करती है उस बारे में जोर देते हुए बताया की यह दवा फाइलेरिया के परजीवियों को मरती है और उसके प्रतिक्रिया स्वरूप कभी कभी सर दर्द बुखार उलटी शरीर पर चकते जैसे मामूली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल सकती है तो घबराए नही यह लक्षण स्वत ठीक हो जाते है। उन्हों ने बताया की किसी परेशानी के अवस्था में स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करे या जो भी स्वस्थकर्मी आपको दवा दे रहे है उनसे तत्काल संपर्क करे आम तौरपर देखा जा रहा है की इसी कारण से स्वास्थकर्मी और ग्रामीणों के बीच झड़प की स्थिति बन जाती है।आप घबराए नही स्वस्थ केंद्र के द्वारा दिए गए दवाओं का प्रयोग करे संक्रमित मच्छर स्वस्थ व्यक्ति को काट कर संक्रमित कर देता है इस लिए मच्छरदानी का प्रयोग करे आस पास साफ सफाई रखे स्वास्थ रहे मस्त रहे।