दिनांक 13.10.23 को संध्या में करीब 04:30 बजे पटना जंक्शन पर बम होने की सूचना प्राप्त हुई है l पटना पुलिस, श्वान दस्ता, बम निरोधक दस्ता और ATS की टीम द्वारा जंक्शन परिसर की जांच की जा रही है l अभी तक कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली हैl अभी छानबीन जारी है l
इस संबंध में पुलिस उपाधीक्षक, विधि व्यवस्था द्वारा दी गई बाइट..