• Sat. Dec 9th, 2023

Info Bihar

Time For A Change

वैशाली ज़िले के बीदूपुर थाना अंतर्गत रहीमपुर चौक के पास २८.०९.२३ को सुबह क़रीब 06:30 am क़रीब पंकज कुमार को अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दिया ।

जिसे प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक , वैशाली के निर्देशानुशार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , सदर हाजीपुर के नेतृवत में एक टीम का गठन किया गया । जिसमे पुलिस के तत्वरित कार्यवाही करते हुए पाँच अपराधियों को गिरफ़्तार किया गया तथा एक मोबाइल भी ज़ब्त किया गया ।

पूछताछ और तकनीकी अनुषंधान में यह बात प्रकाश में आया कि इस घटना का मुख्य सूत्रधार संतोष कुमार का नाम आया जो की मृतक की पत्नी रूप कुमारी के साथ अवैध संबंध था । संतोष कुमार द्वारा समय समय पर अनजान नंबर और पत्राचार द्वारा धमकी दिया गया था । संतोष कुमार ने अन्य अपराधियों के साथ मिलकर हत्या का साज़िश का तैयारी किए और घटना को अंजाम दिये ।

गिरफ़्तार अपराधी

१. प्रभात कुमार

२. एमडी. शब्बीर

३.जयजय राय

४. चिंता देवी

५. रूप कुमारी