बिहार : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए के बिच सीट को लेकर आपसी सहमति बन गया है । बताया जा रहा है की भाजपा इस बार १७ सीट पर वही जदयू के कोटे में १६ सीट तोह लोजपा( रामविलास ) को कुल ५ सीट वही बाकी २ सीट पर हम और उपेंद्र कुशवाहा को १-१ सीट मिला।
सीटों का बटवारा
भाजपा – पश्चमी चम्पारण , पूर्वी चम्पारण ,औरंगाबाद , मधुबनी , अररिया , दरभंगा , मुजफ्फरपुर , महराजगंज , सारण , उजियारपुर , बेगुसराय , नवादा , पटना साहिब , पाटलिपुत्र , आरा , बक्सर , और सासाराम।
जदयू – वाल्मीकिनगर , सीतामढ़ी , झझांपुर , सुपौल , किशनगंज , कटिहार , पूर्णिया , मधेपुरा , गोपालगंज , सिवान , भागलपुर , बांका , मुंगेर , नालंदा , जहानाबाद , और शिवहर।
लोजपा ( रामविलास ) – वैशाली , हाजीपुर , समस्तीपुर , खगड़िया , जमुई