• Sun. Sep 8th, 2024

भारत में क्या बंद हो सकता है Facebook , Twitter , Instagram ??

Byinfobihar.in@gmail.com

May 25, 2021
{"source_sid":"4410B12D-2471-479F-A0DB-496C8108874A_1621965623607","subsource":"done_button","uid":"4410B12D-2471-479F-A0DB-496C8108874A_1621965623585","source":"other","origin":"gallery"}

भारत सरकार के द्वारा 25 फ़रवरी 2021 को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के द्वारा कुछ नए नियमों का social media platform के लिए पारित किया था जिसका पालन सभी को करना था जिसके 3 महीनो का समय भी दिया गया था जिसकी अवधि आज समाप्त हो जाएगी । अगर Facebook, Twitter, Instagram ने इन नियमों का पालन नहीं किया तो इन्हें बंद कर दिया जाएगा।

इन नियमो में डिजिटल कंटेंट को रेग्यूलेट करने के निर्देश दिए गए थे। जिसके तहत कंप्लायंस अधिकारी, नोडल अधिकारी आदि को नियुक्त करने के लिए भी कहा गया था। और जिन्हें भी नियुक्त किया जाए उनका कार्यक्षेत्र भारत में ही होना चाहिए। और साथ ही यह भी कहा गया था कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर आपत्तिजनक कंटेट की निगरानी, कंप्लायंस रिपोर्ट और आपत्तिजनक सामग्री को हटाना होगा। 

इन प्लेटफॉर्म्स से यह भी कहा गया था कि नए नियमों के तहत अगर कोई भी शिकायत मिलती है तो उन्हें 24 घंटों के अंदर स्वीकार करना होगा तथा साथ में 15 दिनों के अंदर उचित कार्रवाई भी करना होगा और अगर कार्रवाई नहीं होता है तो उसका कारण भी बताना होगा।

भीषण गर्मी व लू के प्रभाव के देखते हुए पूर्व मध्य रेल के पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक राम विलास राम व मानवाधिकार सामाजिक सुरक्षा जन कल्याण संघ के अध्यक्ष संजीत कुमार गुप्ता के नेतृत्व में रेल यात्री सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया
बिहार बोर्ड के 12वी  का रिजल्ट घोषित हुआ , जल्दी देखे अपना रिजल्ट  
पूर्व मध्य रेल के पं. दीनदयाल उपाध्याय मंडल के डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पर आज आरपीएफ निरीक्षक व मानवाधिकार सामाजिक सुरक्षा जन कल्याण संघ के अध्यक्ष के नेतृत्व मे रेलवे सुरक्षा बल,चाइल्ड हेल्प लाइन,टीम सबल व राजकीय रेल पुलिस (GRP) के संयुक्त तत्वावधान में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया