• Wed. Mar 27th, 2024

भारत में क्या बंद हो सकता है Facebook , Twitter , Instagram ??

Byinfobihar.in@gmail.com

May 25, 2021
{"source_sid":"4410B12D-2471-479F-A0DB-496C8108874A_1621965623607","subsource":"done_button","uid":"4410B12D-2471-479F-A0DB-496C8108874A_1621965623585","source":"other","origin":"gallery"}

भारत सरकार के द्वारा 25 फ़रवरी 2021 को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के द्वारा कुछ नए नियमों का social media platform के लिए पारित किया था जिसका पालन सभी को करना था जिसके 3 महीनो का समय भी दिया गया था जिसकी अवधि आज समाप्त हो जाएगी । अगर Facebook, Twitter, Instagram ने इन नियमों का पालन नहीं किया तो इन्हें बंद कर दिया जाएगा।

इन नियमो में डिजिटल कंटेंट को रेग्यूलेट करने के निर्देश दिए गए थे। जिसके तहत कंप्लायंस अधिकारी, नोडल अधिकारी आदि को नियुक्त करने के लिए भी कहा गया था। और जिन्हें भी नियुक्त किया जाए उनका कार्यक्षेत्र भारत में ही होना चाहिए। और साथ ही यह भी कहा गया था कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर आपत्तिजनक कंटेट की निगरानी, कंप्लायंस रिपोर्ट और आपत्तिजनक सामग्री को हटाना होगा। 

इन प्लेटफॉर्म्स से यह भी कहा गया था कि नए नियमों के तहत अगर कोई भी शिकायत मिलती है तो उन्हें 24 घंटों के अंदर स्वीकार करना होगा तथा साथ में 15 दिनों के अंदर उचित कार्रवाई भी करना होगा और अगर कार्रवाई नहीं होता है तो उसका कारण भी बताना होगा।

You missed