• Sat. Dec 9th, 2023

Info Bihar

Time For A Change

महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्तिथि में मौत

Byinfobihar.in@gmail.com

Sep 21, 2021

भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्तिथि में मौत हो गयी । बताया जा रहा है की उनका शव बंघबरी गद्धि मठ के कमरे में फंदे से लटकता मिला । शिष्यो द्वारा बताया गया की सोमवार दोपहर क़रीब १ बजे के क़रीब महंत जी ने उनके साथ भोजन ग्रहण किए थे फिर भोजन करने के उपरांत अपने कमरे में चले गए ।

फिर संध्या पहर जब शिष्यो ने दरवाज़ा ना खुला तो तो संदेह हुआ फिर आवाज़ देने पर भी दरवाज़ा नहि खुला फिर शिष्य दरवाज़ा टॉड कर शिष्य अंदर दाखिल हुए तो मंजर ही कुछ और था शव को लटके हुए पाए और उसके बाद शव को नीचे उतारा गया । इसके बाद पुलिस प्रशासन को सूचना दिया गया जिसके बाद प्रशासन आयी और साथ में फ़ोरेंसिक , डॉग स्क्वॉड व अन्य अधिकारी पहुँचे ।

बताया जा रहा है की कमरे से एक सुईसाइड नोट मिला । जिसके मिलने के बाद अभी प्रसासन कुछ बोलने से बच रहे है ।