• Sat. Dec 9th, 2023

Info Bihar

Time For A Change

शादीशुदा महिला को प्रेम-प्रसंग में भगा कर षडयंत्र रच कर यौन अपराध

Bygaurav kumar

Oct 28, 2023

परिहारा ओ०पी० अर्न्तगत शादीशुदा महिला को प्रेम-प्रसंग में भगा कर षडयंत्र रच कर यौन अपराध मामलें में प्रेमी सहित 03 आरोपी गिरफ्तार। घटना में संलिप्त अन्य आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम के द्वारा की जा रही है लगातार छापेमारी 

पुलिस द्वारा सुचना प्राप्त होने पैर अविलम्ब मौके पर पहुंच कर मामले का जान में जुट गए।  जांच के क्रम में पता चला की पीड़िता एक दिन पहले ही अपने प्रेमी संतोष कुमार के साथ शादी करने के नियत से भागी और परिहार गयी।  जहा प्रेमी द्वारा वह के कुछ लड़के आकाश , भोला , नितीश , संजीव और छोटू के साथ कुछ रुपया के लिए पीड़िता के साथ सम्बन्ध स्तापित करने को सडयंत्र किया गया।  वही पीड़िता द्वारा बताया गया की ३ लोगो ने उनके साथ अवैध सम्बन्ध बनाया। वही घटना क्रम के दौरान पीडा द्वारा मौका मिलने के क्रम में भाग निकली और पुलिस की गस्ती गाडी के पाउच शिकायत की।  और तत्वरित कार्येवहि का नतीजा के कारन ३ अभियुक्त तुरंत पकड़ में आ गए।  

गिरफ्तार अभियुक्त :

१. संतोष कुमार -पिता : उमेश सिंह , बेलदौर थाना , जिला – खगड़िया 

२. नितीश कुमार  पिता – अनिल साह ,परिहार , बखरी थाना , जिला – बेगुसराय 

३. संजीव कुमार पिता – अशोक साह , परिहार , बखरी थाना , जिला – बेगूसराय