• Sat. Aug 2nd, 2025

बेक़ाबू वहाँ ने आधा दर्जन युवकों को रौंदा

Bygaurav kumar

Oct 2, 2023 #Bihar, #News

दरभंगा से खबर आ रही है कि आज अहले सुबह बेकूबा वाहन ने आधा दर्जन युवकों को रौंद दिया , जिसमे दो सग़े भाई का मौत हो गया ।

घटना पटोर ओपी झेत्र के होरलपट्टी -फेकला पाथ के समीप हुआ। सभी लड़के तड़के 5 बजे सुबह के क़रीब जॉगिंग के लिए गये थे , जहां बेक़ाबू अज्ञात वाहन द्वारा उन्हें रौंद दिया गया । परिवार वालो में मानो एकदम से कोहराम मच गया ।

मृतकों में पहचान हरेराम मुखिया के पुत्र नीतीश मुखिया और छतीश मुखिया के रूप में हुआ । और गंभीर रूप से ज़ख़्मी को पीएमसीएच भेजा गया और बाक़ी लड़के का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा ।

स्थानियों में आक्रोश था कि प्रशासन की लापरवाही के प्रति की बिना फिटनेस और सब कुछ वहाँ बेधक और बेकूबा और बेतरतीब ढंग से चलते हैं और मुआवज़ा का भी माँग कर रहे थे ।