बैंक में नोट बदलने और जमा करने की आखिरी आज 7 अक्टूबर 2023 आखिरी दिन है । इससे पहले RBI गवर्नर शशिकांत ने बताया की ९६% से ज्यादा नोट बैंक में वापिस आ गया है। १९ मई 2023 तक लगभग ३.५६ लाख करोड़ रुपया चलन में था जिसमे ३.४२ लख करोड़ रुपया आ गए है वही .१४ लाख करोड़ अभी भी चलन में है रोज्जार और बिज़नेस में २९ सितम्बर २०२३ को। जिससे की ९६ % नोट जो चलन में थे १९ मई २०२३ तक वो वापिस आ गए है।
वही लगभग ८७% नोट बैंक में जमा हुआ है वही बाकी नोट एक्सचेंज किया गया है। वही लगभग 12000 करोड़ के नोट चलन में है , जिनका अभी भी जमा होना बाकी है। आज से पहले 30 सितम्बर 2023 था। जैसा की RBI ने एक बार में २०००० के नोट बदलने का तय किया था वही अगर आप उससे अपने बैंक खाते में जमा करते है तोह फिर कितना भी जमा कर सकते है। और अब जैसा आज डेट ख़तम हो जाता है तोह आप इसको बाकी RBI की १९ इशू ऑफिस में जमा कर सकते है।