रविवार को अचानक से लोगों की नज़र दीघा ऐमस की फ़्लाइओवर के पाया पर फ़सा युवक पर पड़ा । बाद में जब उससे पूछ ताछ हुआ तो उसने अपना नाम बिट्टू बताया और खुद को मसौढ़ि निवासी और इ-रिक्शॉ का चालक बताया । उसने बताया कि कुछ यात्री उसे नशीला पदार्थ maza में मिलाकर पिला दिए और 9000-10000 रुपया लूट लिए और इ-रिक्शा भी ग़ायब कर दिए । इसमें पुलिसकर्मी की बहादुर्ता के कारण जान बचाया जा सका ।