• Sun. Sep 8th, 2024

DIGHA AIIMS FLYOVER के पाया पर फसा युवक

Byinfobihar.in@gmail.com

Jun 14, 2021

रविवार को अचानक से लोगों की नज़र दीघा ऐमस की फ़्लाइओवर के पाया पर फ़सा युवक पर पड़ा । बाद में जब उससे पूछ ताछ हुआ तो उसने अपना नाम बिट्टू बताया और खुद को मसौढ़ि निवासी और इ-रिक्शॉ का चालक बताया । उसने बताया कि कुछ यात्री उसे नशीला पदार्थ maza में मिलाकर पिला दिए और 9000-10000 रुपया लूट लिए और इ-रिक्शा भी ग़ायब कर दिए । इसमें पुलिसकर्मी की बहादुर्ता के कारण जान बचाया जा सका ।

भीषण गर्मी व लू के प्रभाव के देखते हुए पूर्व मध्य रेल के पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक राम विलास राम व मानवाधिकार सामाजिक सुरक्षा जन कल्याण संघ के अध्यक्ष संजीत कुमार गुप्ता के नेतृत्व में रेल यात्री सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया
बिहार बोर्ड के 12वी  का रिजल्ट घोषित हुआ , जल्दी देखे अपना रिजल्ट  
पूर्व मध्य रेल के पं. दीनदयाल उपाध्याय मंडल के डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पर आज आरपीएफ निरीक्षक व मानवाधिकार सामाजिक सुरक्षा जन कल्याण संघ के अध्यक्ष के नेतृत्व मे रेलवे सुरक्षा बल,चाइल्ड हेल्प लाइन,टीम सबल व राजकीय रेल पुलिस (GRP) के संयुक्त तत्वावधान में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया