• Wed. Oct 30th, 2024

अनियंत्रित पिकप ने टेम्पो में मारा टक्कर

Bygaurav kumar

Oct 9, 2023

बिक्रम , पटना -रविवार की शाम टेम्पू से अपने घर जा रही महिलाओं को मोहनचक फर्नीचर गोदाम के पास पालीगंज की ओर से आ रही अंयत्रित पीकप ने टेम्पो में जोरदार टक्कर होते हुए दोनों वाहन रोड किनारे चाट में जा पलट गया। जोरदार टक्कर की आवाज सुन ग्रामीण व राहगीरों पहुंचे और उनके सूझ बूझ से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहाँ से प्राथमिक इलाज कर तीन महिलाओं को एम्स रेफर की गई।घायलों में माधुरी देवी पति अजित कुमार , भारती कुमारी शंकर यादव मोहनचक , किरण देवी पति मुकेश यादव मझौली को नाजुक स्थिति को देखते हुए रेफर की गई है,वही शोभा देवी बिंदा मोची मंझौली व अन्य महिलाओं को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दी गयी है।

You missed