• Fri. Oct 11th, 2024

आरा के एक्सिस बैंक के ब्रांच  में १६.५ लाख की लूट 

Bygaurav kumar

Dec 6, 2023 #Bihar, #News

आज दिनांक 6 दिसंबर 2023 की सुबह लगभग 10:15 बजे एक्सिस बैंक आरा में पांच अपराधी हथियार के साथ घुसे थे और बैंक कर्मियों को एक रूम में बंद कर दिया और काउंटर पर रखे हुए लगभग साढ़े 16 लाख रुपए लेकर 4 मिनट के अंदर फरार हो गए ,बैंक कर्मियों ने थोड़ी देर बाद पुलिस को किसी फोन से सूचना दी की अपराधी बैंक के अंदर हैं इस पर पुलिस ने बैंक को घेर कर अंदर घुसी तो बैंक कर्मियों को निकाला गया और फुटेज चेक करने के बाद पता चला कि अपराधी बैंक कर्मियों को एक रूम में बंद करते हुए साढ़े 16 लाख रुपया को लेकर फरार हो गए । इस कार्यवाही में एसपी और एएसपी समेत सभी पुलिस अधिकारी और पुलिस बल 10 मिनट में बैंक पहुंच गए थे।अपराधियों का फोटो और वीडियो प्राप्त हो गया है उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित करके कार्यवाही आरंभ कर दी गई है।

You missed