• Sat. Jul 27th, 2024

कुमारबाग ओ0पी0 अन्तर्गत घटित अपहरण एवं हत्या की घटना में पुलिस प्रशासन की कार्रवाई

Bygaurav kumar

Oct 13, 2023

दि० 11.10.2023 के अपराह्न लगभग 13:30 बजे बेतिया जिला के कुमारबाग ओ०पी० क्षेत्र अन्तर्गत ओ०पी० से लगभग 01 कि०मी० पश्चिम स्थित उच्च विद्यालय कुमारबाग से नवम वर्ग के छात्र आशीष कुमार (आयु 14वर्ष), पिता नगनारायण साह, सा० रानीपुर थाना चनपटिया (कुमारबाग ओ०पी०) कक्षा से गायब हो गये।

उसी दिन संध्या में लगभग 19:00 बजे आशीष के पिता के मोबाइल पर अज्ञात के द्वारा फोन कर 20 लाख रुपयों के फिरौती की माँग की गई तथा फिरौती नहीं देने पर आशीष की हत्या कर दिये जाने की धमकी दी गई। उसी दिन लगभग 20:30 बजे रात्रि में आशीष के पिता के द्वारा इसकी सूचना ओ०पी० पर दी गई जिसके आधार पर चनपटिया (कुमारबाग ओ०पी०) थाना काण्ड संख्या 631/ 23 दिनांक- 11.10.2023 धारा 363/364ए भा0द0वि० अंकित कर अपहृत की बरामदगी हेतु कार्रवाई प्रारम्भ की गई। अनुसंधान के क्रम में विद्यालय के कुछ छात्रों के द्वारा अपहृत छात्र के लगभग 13:00 से 13:30 बजे के मध्य विद्यालय की चाहरदिवारी फाँद कर किसी के साथ जाते हुए देखने की बात बताई गई।

‘काण्ड के उदभेदन तथा अपहृत की बरामदगी हेतु गठित विशेष टीम के द्वारा

तकनीकी अनुसंधान के उपरांत घटना में संलिप्त 04 अभियुक्तों 01. रौशन कुमार

19 वर्ष 02. रामू कुमार 22वर्ष 03 राजबली साह 19 वर्ष तीनों साकिन कुड़वा मठिया, थाना चनपटिया (कुमारबाग ओ०पी०) को फिरौती माँगने में प्रयुक्त सिम

एवं मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया तथा 01 अल्पवय बालक को विधि

निरुद्ध किया गया।

पूछताछ के उपरांत उनलोगों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की तथा उनलोगों ने बताया की अपहृत छात्र आशीष की उसी दिन दिनांक 11.10.2023 को लगभग 15:00 बजे उन लोगों के द्वारा हत्या कर दी गई थी तथा संध्या में उसके पिता से फिरौती की माँग की गई थी।

उनकी निशानदेही पर दिनांक 12.10.23 की रात्रि में कुमारबाग ओ०पी० क्षेत्र में बन्द पड़ी रेशम फैक्ट्री के पीछे से अपहृत छात्र का पानी में डुबो कर हत्या

किया हुआ शव बरामद किया गया। अन्त्य परीक्षण के उपरांत मृतक छात्र के शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया।

अनुसंधान के क्रम में यह बात प्रकाश में आई कि यह मामला प्रेम-प्रसंग का था जिसमें मृतक छात्र की हत्या कर उसके पिता से फिरौती की माँग की गई थी। किसी अभियुक्त का कोई पूर्व आपराधिक इतिहास नहीं है। वर्तमान मे स्थिति सामान्य है ।

You missed