• Tue. Dec 10th, 2024

तरारी थानान्तर्गत बड़ी घटना को अंजाम देने से पूर्व टॉप-20 के 1 अपराधी के साथ 03 अपराधकर्मी गिरफ्तार

Byinfobihar.in@gmail.com

Jan 18, 2024

दिनांक १७/ ०१/२४ को गुप्त सुचना प्राप्त हुई की तरारी थानांतर्गत कुछ अपराधकर्मी जो अपने पास अवैध अगगनेयास्त्र एवं कारतूस रखे हुए है , बड़ी घटना को अंजाम देने की फ़िराक में है। उक्त आसुचना का सत्यापन , अवैध आग्नेयास्त्र की बरामदगी तथा अपराधकर्मी की गिरफ़्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पिरो के नेतृत्व में थानाध्यक्ष तरारी थाना ,ओ.पी. , डी,आई.यू. टीम एवं दोनों थानों के सशस्त्र बालो के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया।

गठित टीम के द्वारा तत्वरित करवाई करते हुए तरारी थाना झेत्र के महादेवपुर मोड़ के पास सघन वाहन चेकिंग की कारवाई की गयी , चेकिंग के क्रम में ०१ मोटर साइकिल पर सवार ०३ व्यक्ति पुलिस की टीम को देखकर भागने लगे , जिसे सशस्त्र बलों के द्वात्र खदेड़कर पकड़ा गया और उसका विधिवत तलासी लिया गया तो उनके पास से ०२ देसी पिस्तौल , ०२ जिन्दा कारतूस एवं ०३ मोबाइल बरामद किया गया तथा इस सम्बन्ध में तरारी थाना कांड संख्या – १६/२०२४ दिनांक – १७/०१/२४ धरा – २५ ( १ – बी ) ए /३५ आर्म्स एक्ट दर्ज़ किया गया है।

You missed