14 दिन पहले नगर थानान्तर्गत हरहर महादेव चौक के पास रत्न मंदिर ज्वेलरी दुकान में हुई लूटकांड का खुलासा। लूटकांड एवं षडयंत्र में शामिल 06 अपराधियों को पुलिस टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार। 02 लोडेड देशी कट्टा, 02 लोडेड पिस्टल, 07 जिन्दा कारतूस, 01 लाख 03 हजार 02 सौ रूपया, लूट में प्रयुक्त आपाची मोटरसाईकिल एवं 01 किलोग्राम गाँजा जप्त।
दिनांक २१ / १२ २३ को समय करीब १२:३० बजे दिन में नगर थाना अंतर्गत हर हर महादेव चौक के पास रतन मंदिर ज्वलर्स की दुकान में ०५ अज्ञात अपराधियों द्वारा ग्राहक बनकर दुकान में घुसकर हथियार के बल पर ज्वेल्लेरी की लूट की गयी थी एवं लूट पाट के क्रम में दुकान के एक कर्मचारी मनीष कुमार , उलाव थाना – सिंघौल ओ पी. जिला बेगुसराय द्वारा विरोध करने पर गोली मार कर ज़ख़्मी कर दिया था। उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान बेगूसराय द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , सदर श्री अमित कुमार , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तेघड़ा एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , बखरी के नेतृत्व में ०६ अलग – अलग टीम का गठन किया गया जिसमे प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक सुश्री चांदनी सुमन , अंचल निरीक्षक सदर पुलिस निरीक्षक हिमांशु कुमार सिंह , अंचल निरीक्षक बरौनी पुलिस निरीक्षक मदन कुमार सिंह , पुलिस निरीक्षक नीरज कुमार , ओ.पी अध्यक्ष रतनपुर , पुलिस निरीक्षक संजय कुमार थानाध्यक्ष तेघड़ा , पुलिस निरीक्षक अमरजीत प्रताप सिंह ओ.पी. अध्यक्ष लोहियानगर , पुलिस अवर निरीक्षक दीपक कुमार ओ.पी. अध्यक्ष सिंघौल ओ.पी. , STF SOG – 03 टीम बेगूसराय , टाइगर मोबाइल लोहियानगर व् नगर थाना , चीता बल एवं जिला आसूचना इकाई की टीम को शामिल किया गया।
गठित टीम के द्वारा लगातार सुचना / आसूचना संकलन / सी.सी.टी.वी फुटेज का अवलोकन एवं तकनिकी अनुसन्धान करते हुए लूट की घटना को अंजाम देने वाले संलिप्त सभी अपराधकर्मियों की पहचान स्थापित करते हुए छापेमारी की गयी। छापेमारी के क्रम में नगर थानांतर्गत विशनपुर स्तिथ नौलखा मंदिर के लीची बागान में के पास से लूट करने की नयी योजना बनाते हुए ०१. लालबाबू छुधार्य , पिरता – हिरा लाल चौधरी , अतरूआ , थाना भगवनपुर ( तिये ) जिला – बेगूसराय (०२) कृष्णा उर्फ़ विवेक कुमार पिता – जीतेन्द्र साह , हरका कल्याण , थाना – मीनापुर , जिला – मुज़्ज़फरपुर , एवं (०३)छोटू कुमार उर्फ़ छोटू साह पिता – दिनेश साह , सिंघियाघाट , थाना – विभूतिपुर , जिला – समस्तीपुर , को ०१ देशी लोडेड कट्टा , ०२ लोडेड देसी पिस्टल , कुल – ०४ जिन्दा कारतूस , ५५ हजार रुपया नगद , ०१ किलोग्राम गांजा एवं ०१ सिगरेट के पैकेट के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम के द्वारा पूछताछ में गिरफ्तार सभी अपराधकर्मियों ने लूट कांड में अपना अपराध स्वीकार किया। वही अन्य घटना में भी अपना अपराध स्वीकार किया। वही गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही पैर तेघड़ा थानांतर्गत पकठौल गांव में पुलिस के द्वारा छापेमारी किया गे। छापेमारी के क्रम में ०१. कन्हैया सिंह पिता – राजेंद्र रजक , दलसिंघसराय वार्ड – ०५ थाना – दलसिंघसराय जिला – समस्तीपुर (०२)संतोष साह पिता – स्व. सूरज साह , दलसिंघसराय , वार्ड – ० ५थना दलसिंघसराय जिला समस्तीपुर (०३) रणधीर साह पिता – राजेंद्र साह , पकठौल , वार्ड -०६ , थाना -तेघड़ा , जिला – बेगूसराय के घर से ०१ लोडेड देसी कट्टा और ०३ जिन्दा कारतूस एवं ४८,२०० रुपया के साथ गिरफ्तार किया गया। रणधीर साह के घर की तलाशी में लूट की घाटन में प्रयुक्त उजला रंग का अपाचे मोटर साइकिल BR ०१ CM 5963 भी बरामद किया गया।