पटना जिला के पालीगंज के समीप इमामगंज ग्राम में उपसरपंच सुभास पासवान की हत्या अपराधियों ने गोली मरकर कर दी। बताया जा रहा है की इलाज के क्रम में उनकी मृत्यु हो गयी। मंगलवार की रात अपराधियों द्वारा उन्हें घर के बहार बुलाया जाता है और फिर उन्हें गोली मारकर कर अपराधी फरार हो जाते है। घटना में संलिप्त 01 अभिo को गिरफ्तार कर लिया गया हैं।
इस संबंध में @SdpoPaligan द्वारा दी गई बाईट