• Sat. Dec 9th, 2023

Info Bihar

Time For A Change

पालीगंज में उपसरपंच की हत्या

Bygaurav kumar

Oct 25, 2023

पटना जिला के पालीगंज के समीप इमामगंज  ग्राम में उपसरपंच सुभास पासवान की हत्या अपराधियों ने गोली मरकर कर दी।  बताया जा रहा है की इलाज के क्रम में उनकी मृत्यु हो गयी।  मंगलवार की रात अपराधियों द्वारा उन्हें घर के बहार बुलाया जाता है और फिर उन्हें गोली मारकर  कर अपराधी फरार हो जाते है। घटना में संलिप्त 01 अभिo को गिरफ्तार कर लिया गया हैं।

इस संबंध में @SdpoPaligan द्वारा दी गई बाईट