होली पर्व के भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेल के पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक व मानवाधिकार सामाजिक सुरक्षा जन कल्याण संघ के अध्यक्ष संजीत कुमार गुप्ता के नेतृत्व में रेल यात्री सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
जिसमें रेलवे की सुरक्षा एवं संरक्षा हेतु यात्रियों को सुझाव दिया गया,तथा सुरक्षित व सुखद यात्रा को लेकर रेल प्लेटफार्म पर यात्रियों के बीच टिप्स दिए गए। तथा आए दिन हो रहे रेल दुर्घटनाओं से बचने के लिए रेल पुल का उपयोग करने तथा अनाधिकृत रेलवे ट्रैक पार नहीं करने एवं चलती रेलगाड़ियों के ऊपर पत्थर नहीं चलाने की सलाह दी गई।
वही,संस्था के राष्ट्रीय सलाहकार नीतीश कुमार ने बताया कि सुरक्षित यात्रा के लिए बिना टिकट के यात्रा न करें,तथा भीड़ को देखते हुए काम से काम समान लेकर ही यात्रा करें,तथा रेलगाड़ी व रेल परिसर को साफ सुथरा व स्वच्छ रखने की बात कही तथा रेलवे के किसी भी सहायता के लिए टॉल फ्री नंबर 139 पर कॉल करने तथा उसके बारे में बताया गया ।
संस्था के मीडिया प्रभारी ऋतुराज उपाध्याय ने बताया कि आ रहे त्योहार में तथा भीड़भाड़ वाले स्थान पर हमे अपने परिवार का विशेष ध्यान रखें क्योंकि मौके की तलाश में मानव तस्करी गिरोह सक्रिय हो जाती है और हम अपनी थोड़ी सी लापरवाही के कारण अपने परिवार के सदस्य को को देते हैं।
इस अभियान में संस्था के अरुण कुमार राम,सुनीता देवी तथा आरपीएफ के सहायक मनोज कुमार चौधरी,संतोष कुमार, बीके सिंह, एमके दूबे, एसएच सिद्दीकी व अन्य यात्री उपस्थित थे।