बिहार के समस्तीपुर से सूचना आ रहा है जहाँ ऋण देवी को प्रशव पीड़ा होता है जिसे पहले सरकारी अस्पताल में ले जाया जाता है जहां डॉक्टर स्तिथि देख कर रेफ़र कर देते है फिर परिजन निजी अस्पताल में लेकर जाते है जहां महिला एक बच्ची को जन्म देती है लेकिन इस्तिथि में सुधार नहीं होता और दोनों की मौत हो जाती है ।
और जब दोनों के शव को लेकर महिला पति दीपक घर पहुचते है तो घर में कोहराम मच जाता है और सभी का रो रो कर बुरा हाल हो जाता है । तभी अंतिम संस्कार को जाने की तैयारी होता है तभी मृत महिला के सुसर भोला यादव अचानक से बेहोश हो जाते है और कुछ ही देर में उनका भी मौत हो जाता जिससे एक बार फिर कोहराम मच जाता । आख़िर इस सदमे में सब परिवार डब जाता है । अस्थानियो के सहारे सबका अंतिम संस्कार हुआ ।