• Fri. Oct 11th, 2024

बिहार में आईपीएस अधिकारियों की तबादला प्रक्रिया

पुलिस अधिकारी व्यवस्था को देंगे नई ताकत

बिहार सरकार ने इन दिनों बड़े पैमाने पर आईपीएस का ट्रांसफर पोस्टिंग किया है।  इसमें पटना जिले के सभी पुलिस अधीक्षक का तबादला देखा जा रहा है।  इसमें पटना के चारो एसपी का तबादला हुआ है जिसमे पटना पूर्वी – भारत सोनी  को नालंदा तोह पटना एसपी मध्य – चंद्र प्रकाश को जमुई एसपी तोह पटना एसपी सिटी पश्चिमी  – अभिनव धीमन को नवादा एसपी , और ग्रामीण एसपी पटना – रौशन कुमार को एसपी रोहतास का पदभार मिला है । अब वही इनके जगह पटना में चारो नए एसपी अपना कमान संभालेंगे।  पटना एसपी ( पूर्वी ) – श्री शुभांक मिश्रा , पटना एसपी ( मध्य ) – सुश्री स्वीटी  सहरावत , पटना एसपी ( पश्चिमी ) – श्री सरथ आर. एस. , पटना एसपी ( ग्रामीण ) – श्री विश्वजीत दयाल को कमान मिला है।  

You missed