• Sun. Feb 2nd, 2025

महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल जी का निधन

Bygaurav kumar

Dec 29, 2024

महावीर मंदिर न्यास के सचिव सह पूवॅ IPS आचार्य किशोर कुणाल का आज सुबह काडिॅयक अरेस्ट से पटना में निधन हो गया। काडिॅयक अरेस्ट होने पर तुरंत महावीर वत्सला अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।

आचार्य किशोर कुणाल जी के निधन पर Info Bihar की ओर से श्रद्धांजलि:

“बिहार ने एक महान व्यक्तित्व और आध्यात्मिकता से परिपूर्ण व्यक्तित्व को खो दिया। आचार्य किशोर कुणाल जी ने न केवल प्रशासनिक सेवा में अपना उत्कृष्ट योगदान दिया, बल्कि महावीर मंदिर ट्रस्ट और सामाजिक कार्यों के माध्यम से समाज की सेवा में अपना जीवन समर्पित कर दिया।

उनका योगदान धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्र में अमूल्य है। अयोध्या राम मंदिर आंदोलन में उनकी भूमिका और महावीर मंदिर को देशभर में प्रसिद्ध करने का उनका प्रयास सदैव याद रखा जाएगा।

Info Bihar की पूरी टीम की ओर से आचार्य किशोर कुणाल जी को शत-शत नमन और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना। ईश्वर उनके परिवार और शुभचिंतकों को इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें।

ॐ शांति।