• Mon. Dec 9th, 2024

सिपाही भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामले में बिहार पुलिस का जवान गिरफ्तार

Bygaurav kumar

Oct 4, 2023

सिपाही भर्ती परीक्षा लीक मामले में पटना पुलिस द्वारा कार्येवहि किया गया जिसमे बिहार पुलिस का एक जवान भी गिरफ्तार किया गया है जिसका नाम संभवतः कमलेश बताया जा रहा है , जो की नालंदा का रहने वाला है।  और  वही गिरफ्तार सिपाही को कोर्ट में पेश किया गया  और वहाँ से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार १ अक्टूबर को हुए परीक्षा में कमलेश का ड्यूटी रामकृष्ण द्वारिका महा विद्यालय में था और वही ही उसके भाई का सेण्टर भी।  और वही परीक्षा के जाँच के दौरान सुपरिटेंडेंट ने कुछ परीक्षार्थी को नक़ल करते पकड़ा जिसमे एक कमलेश का भाई भी था  , फिर गहन पूछताछ  करने के बाद सभी को कंकरबाग थाने के हवाले कर दिया गया और वही सारा राज खुला।  कमलेश को उसके घर नालंदा से गिरफ्तार किया गया।  और पूछताछ में पता चला की कैसे आंसर की को उन छात्रों तक पहुंचाया गया। और पुलिस के साथ आर्थिक अपराध इकाई भी उसके कनेक्शन की जाँच में जुट गया है और बाकी बिन्दुओ पर जांच हो रहा है।  

You missed