• Mon. Dec 9th, 2024

सीतामढ़ी पुलिस द्वारा 02 लूट कांड का सफल उद्भेदन…

Byinfobihar.in@gmail.com

Dec 28, 2023

दिनांक  – 26 . 12 . 2023 को भुतही थाना अंतर्गत फुलकाहा मोड़ के पास NH 22  के पास भुतही थानाध्यक्ष के द्वारा पुलिस बल की मौजूदगी में वाहन जाँच अभियान में एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया।  तत्पश्चात दो मोटरसाइकिल सवार भागने का प्रयास करने लगे।  तत्पश्चात पुलिस बल के सहयोग से पीछा करने पर ०३ अपराधकर्मियों को १ लोडेड देसी कट्टा , १ मैगज़ीन , ०२ मोटरसाइकिल एवं ०१ मोबाइल फ़ोन के साथ गिरफ्तार किया गया। 

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से सोनबरसा ( भूतही ) थाना काण्ड संख्या – ३८५/२३ दिनांक  – २३.१२.२३  धारा ३९२ में लुटे गए ONE PLUS का मोबाइल एवं सहियारा थाना काण्ड संख्या – २१०/२३ दिनांक ०५.१२.२३ में लुटे स्पेलेंडर मोटरसाइकिल बरामद करते हुए जप्त किया गया।  जिस सम्बन्ध में सोनबरसा ( भूतही ) थाना – ३९० / २३ , दिनांक २७. १२. २३ धारा ४१४ भा.द.वी. एवं २५ (1B ) a / २६ / ३५ शस्त्र अधि. दर्ज़ किया गया है।  विदित हो की गिरफ्तार अभियुक्त प्रभात कुमार के विरुद्ध पूर्व में भी हत्या और चोरी का कांड दर्ज़ है , जिसे वह जेल भी जा चूका है। 

You missed