• Sat. Aug 23rd, 2025

अनियंत्रित वहां के चपेट में आने से एक युवक की मौत  

Byinfobihar

Nov 24, 2023

फतुहा के सालिमपुर थाना झेत्र में सैदपुर के पास एक अनियंत्रित वाहन ने एक मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मर दिए जिसपर ४ युवक सवार थे।  बताया जा रहा सभी युवक अपनी बहन की शादी से करौटा मंदिर से लौट रहे थे ,  जिसमे विशाल ( पिता – शंकर साव ) नामक युवक की मौत घटना स्थल पैर ही हो जाता है।  और बाकी को प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफेर कर दिया गया है।  

प्रशाशन ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  बताया जा रहा की जब बाकी परिजन इन्हे तड़पता सीखा तोह नजदीकी स्वस्थ केंद्र पर लेकर गए जहा तोह विशाल को मृत घोषित कर दिया वही बाकी को प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफेर कर दिया।  घायलों में सिद्धार्थ कुमार (पिता –  कैलाश साहू , बहापुर )  , सूरज कुमार ( पिता –  संजय साहू , अमेर , नालंदा )  , बिट्टू कुमार ( पिता – दिनेश साहू , मोकामा )