• Tue. Jan 13th, 2026

अपराध की योजना बनाते टॉप टेन अपराधी नन्हकू कुमार उर्फ हक्का अन्य 03 अपराधियों के साथ गिरफ्तार

Byinfobihar

Nov 4, 2023

आगामी त्योहारों के अवसर पर रेल क्षेत्र में अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध रेल पुलिस अधीक्षक, पटना के निर्देश पर लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अपराध की योजना बनाते टॉप टेन अपराधी नन्हकू कुमार उर्फ हक्का अन्य 03 अपराधियों के साथ गिरफ्तार किया गया |

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से चाकू, ब्लेड का टुकड़ा मोबाइल व 35000 रूपये बरामद।