अररिया । अररिया ज़िला के रणीगंज प्रखंड में शुक्रवार अहले सुबह पत्रकार की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दिया जाता है । वही इस रंजिश के पीछे की बात साफ़ नहीं पा रहा था । लेकिन परिवार के बातो को सुना जाये तो इसके पहले भी इनके एक भाई कि हत्या हो चुका है जिसके ये मुख्य गवाह थे और सोमवार को गवाही होने वाला था , तो कही ना कही शक का दायरा उधर भी है ।
वही माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने भी इस हत्या पर दुख व्यक्त किए । उन्होंने प्रशासन के अधिकारियो से बात करके कार्यवाही का निर्देश दिये ।
पुलिस अधीक्षक , अररिया द्वारा प्रेस वार्तमें बताया गया कि 8 नामज़द अभियुक्तों में से 4 की गिरफ़्तारी हो चुका वही 2 किसी अन्य अपराध में पहले से जेल में है और