• Sat. Aug 23rd, 2025

असामाजिक तत्व द्वारा रेस्टुरेंट में गुंडागर्दी

Byinfobihar

Oct 25, 2023

पटना के कदमकुआं ठाणे अंतर्गत दिनकर गोलंबर के समीप धनराज रेस्टुरेंट में कुछ असामाजिक तत्व के द्वारा दशमी के दिन आकर रेस्टुरेंट में तोड़ फोड़ किया गया और कर्मियों और ग्राहकों के साथ अभद्रता और मारपीट किया गया। लगभग बताया जा रहा की २० मिनट तक ऐसा चला। पजीर प्रशाशन को सुचना देने पैर तुरंत वह पूछे और बदमाश वह से पुलिस को आता देख भाग लिए।

बताया जा रहा है की एक दिन पहले ही किसी बात को ;लेकर कहा सुनी हुई थी। और मंगलवार को बदमाश नशे की हालत में हथियार के साथ आ धमके। वही प्रशाशन के द्वारा सी सी टीवी फुटेज के आधार पर असामाजिक तत्व का पहचाना किया जा रहा।

इस संबंध में थानाध्यक्ष #कदमकुऑ द्वारा दी गई बाइट..