• Sun. Feb 2nd, 2025

कुंभ मेले की भीड़ में मानव तस्करी के विरुद्ध जागरूकता अभियान, यात्रियों से सतर्क रहने की अपील..मानवाधिकार

Bygaurav kumar

Feb 2, 2025

डेहरी-ऑन-सोन: कुंभ मेले की भारी भीड़ के बीच मानवाधिकार सामाजिक सुरक्षा जन-कल्याण संघ और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), डेहरी-ऑन-सोन ने मानव तस्करी के विरुद्ध तथा सुरक्षित यात्रा को लेकर एक जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष संजीत कुमार गुप्ता और आरपीएफ निरीक्षक राम विलास राम ने संयुक्त रूप से की।

यात्रियों को किया गया सतर्कइस अभियान के दौरान यात्रियों को बताया गया कि कुंभ जैसे बड़े धार्मिक आयोजनों में मानव तस्करी, नशाखुरानी और अन्य आपराधिक गतिविधियों का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में सभी यात्रियों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की कि—✔ अनजान लोगों से खाने-पीने की चीज़ न लें।✔ यदि कोई बच्चा या व्यक्ति असहाय अवस्था में दिखे या जबरदस्ती ले जाया जा रहा हो, तो तुरंत रेलवे पुलिस या हेल्पलाइन (139, 1098) पर सूचना दें।✔ संदिग्ध गतिविधियों को नजरअंदाज न करें और तुरंत आरपीएफ या स्थानीय प्रशासन को सूचित करें।✔ रेलवे स्टेशन और ट्रेन में अपने सामान और बच्चों का विशेष ध्यान रखें।जागरूकता के लिए बांटे गए पर्चेअभियान के दौरान यात्रियों को सुरक्षित यात्रा और मानव तस्करी से बचाव के उपायों से संबंधित पर्चे भी वितरित किए गए। आरपीएफ और मानवाधिकार संगठन की टीम ने यात्रियों से संवाद कर उन्हें जागरूक किया और सुरक्षा उपायों की जानकारी दी।

अभियान में संस्था के सूचना प्रभारी प्रताप कुमार गुप्ता, राष्ट्रीय सलाहकार नीतीश कुमार,वरिष्ठ सदस्य सुदर्शन सिंह,मनीष श्रीवास्तव,नीरज कुमार,धीरज कुमार वही आरपीएफ के उपनिरीक्षक मनोज कुमार,अमरजीर दास, सहायक उपनिरीक्षक मनोज कुमार चौधरी, प्रधान आरक्षी एसके सिंह, सुभाष यादव, रामचन्द्र यादव,आरक्षी आरके भारती, एम के दुबे, अरविन्द कुमार, अभिमन्यु सिंह, एचके राय आदि उपस्थित थे।संस्था के अध्यक्ष संजीत कुमार गुप्ता ने कहा कि इस तरह के जागरूकता अभियानों से यात्रियों में सतर्कता बढ़ेगी और वे किसी भी अप्रिय घटना से बच सकेंगे। उन्होंने सभी से अपील की कि सुरक्षित यात्रा के लिए सतर्क रहें और जरूरत पड़ने पर तुरंत पुलिस या रेलवे सुरक्षा बल से संपर्क करें।— संवाददाता