• Sat. Aug 23rd, 2025

कुकृत्य का आरोप लगाने वाली महिला की मृत्यु , मुक़दमा दर्ज

ByEditor

May 20, 2021 #Bihar, #Patna

पटना ।।

राजा बाज़ार स्तिथ एक निजी अस्पताल में पिछले दिनो अस्पताल के covid ICU में एक महिला से कुकृत्य का मामला प्रकाश में आया था जहां का video बहुत ही viral हुआ था । लेकिन उसके बाद बेटी media के समक्ष आकर अपना पक्ष रखती है जिसमें वो काफ़ी डरी सहमी थी और अस्पताल के ख़िलाफ़ कुछ भी बोलने से डर रही थी और परहेज़ कर रही थी की माँ को कही कुछ ना हो जाए या कही हत्या ना कर दीं जाए । लेकिन जैसे ही बुधवार को बेटी को उनकी माँ की मृत्यु की ख़बर मिलती है उसका मामला दर्ज करवाया जाता है और media के समक्ष अपना बात कहती है ।

By Editor