• Sat. Sep 13th, 2025

जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव जी का निधन

Byinfobihar

Jan 12, 2023
????????????????????????????????????

JDU के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव जी का निधन का आज रात्रि हो गया , 75 साल की उम्र में उन्होंने आज अंतिम सांस ली. समाजवाद वाली राजनीति के जरिए जनता के बीच अलग पहचान बनाने वाले शरद यादव जी का जाना एक अपूर्णीय क्षती है और एक राजनीतिक युग का अंत है ।

शरद यादव जी की बेटी शुभाषिनी यादव ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी और लिखी की ‘पापा नहीं रहे ‘ ।

भावपूर्ण श्रद्धांजली 🙏